LIVE SCORE

IND VS ENG . 5th T20I BEST MOMENTS .

 INDIA VS ENGLAND 5TH T20I


रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ 5 छग्गो की 64 रन की पारी

निर्णायक मैच की शुरुआत मे रोहित की पारी सबसे हाइलाइट रही , रोहित इस मैच मे हिटमेन की तरह खेले ओर कई आकर्षक शॉट खेले । 

रोहित ने मार्क वूड को अपना शिकार बनाया ओर उनके खिलाफ कई दर्शनीय शॉट खेले। 

इस मैच मे किसी भी इंगलिश बोलर के पास रोहित की बेटिंग का कोई जवाब नई था ओर तो ओर आउट होने से पहेले भी उस ओवर मे 1 सिक्स ओर 1 फॉर लगाया था ओर स्टॉक्स की बोल उनके बेट का अंधरूनी किनारा लेकर स्टंप्स पर लगी ओर रोहित को वापस पेवेलियन जाना पड़ा।

रोहित शर्मा  b॰ स्टोक्स   64 रन 34 बोल    4 – 4  6 – 5 


विराट कोहली की 80 रनो की आकर्षक शॉट्स वाली पारी

विराट कोहली की तो हर एक पारी आकर्षक होती हे पर यह पारी कुछ खाश थी क्यूकी इस पारी मे कभी वह बहोत आक्रमत खेले तो कभी वह शांत ।

       विराट ने इस पारी मे आकर्षक 80 रन बनाए जिसमे 7 फॉर ओर 2 सिक्स मारे । अंत के ओवेरों मे विराट ने कई लाजवाब शॉट्स मारे ओर इंडिया को 224 के विशाल टोटल पर पोहचाया । 

       विराट ने इस पारी मे कुछ विश्व रेकॉर्ड्स भी बनाए जेसे की कैप्टन के तोर पे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कैप्टन बने ।

विराट कोहली  नोट आउट   80 रन 52 बोल 4 – 7  6 – 2

भुवनेश्वर की कंजूसी बोलिंग 

निर्णायक मैच के मेन ऑफ मैच 

       भुवनेश्वर ने अपनी 4 ओवर मे सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए ।  भुवनेश्वर ने मैच ओर अपनी पहेली ही ओवर के दूसरे बोल मे ही इन्फॉर्म जेसन रॉय का विकेट लेकर इंग्लैंड टीम को जबर्दस्त जटका दिया । भुवनेश्वर ने अपने पहेले स्पेल की 2  ओवर मे सिर्फ 9 रन दिये ओर जैसन रॉय का विकेट लिया था ।  

       जब बटलर ओर मलान की भागीदारी जीत को भारत से दूर ले जा रहे थे तब कप्तान ने भुवनेश्वर ने को बोल थमाया उस ओवर मे ही बटलर का विकेट लिया था ओर तब से ही इंगलिश बल्लेबाज का कोलेप्स शुरू हुआ था ।

       इसी चुस्त बोलिंग के चलते भुवनेश्वर को मन ऑफ ध मेच का खिताब मिला था ।

भुवनेश्वर कुमार   4 -  0 – 15 – 2 .

सूर्यकुमार यादव ओर हार्दिक पंडया की छोटी पर आक्रामक पारी।

        सूर्यकुमार यादव की 32 रनो की पारी मे कई आक्रामक शॉट्स खेले । रोहित के आउट के बाद कई एक्सपेर्ट बता रहे थे की अब रनो की गति मे गिरावट आएगी पर सूर्यकुमार ने उन सब को गलत साबित किया था । इस्स छोटी सी पारी मे 2 छकके ओर 3 चोग्गे मारे ।  ओर क्रिस जॉर्डन के शानदार कैच के चलते वह आउट होगए थे । 

सूर्यकुमार के आउट होने के बाद रनो की गति के हार्दिक को प्रमोट किया था ओर उसमे हार्दिक सही साबित हुये थे ओर हार्दिक ने ताबड़तोड़ 17 गेंदो मे 2 सिक्स ओर 4 फॉर के साथ 39 रन बनाए थे। 

क्रिस जोर्डेन का वह अद्भुत कैच 

सूर्यकुमार बहोत ही ताबड़तोड़ अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे ओर उनके सामने सभी इंगलिश बोलर रन दे रहे थे ओर सूर्य कुमार के सामने बे असर हो रहे थे । ओर तभी मैच के 14वे ओवर मे अदिल रशीद की ओवर की 2 बोल पे सूर्यकुमार ने डीप मिड विकेट पे फ्लिप किया तब तब सभी यह समज रहे थे की एक ओर सिक्स पर तभी क्रिस जॉर्डन ने डीप मिडविकेट पे एक हाथ से शानदार रनिंग कैच लिया था ओर जब देखा की अब संतुलन जाने वाला हे तो जोर्डेन ने बाउंडरी लाइन पर जेसोन रोय को रिटर्न कैच दे दिया । यह देखकर जेसन रॉय भी हंस पड़े थे । ओर इस तरह बॉलर ने नहीं पर क्रिस जॉर्डन ने सूर्यकुमार को आउट किया था।

बटलर ओर जेसन रॉय की आक्रामक अर्धशतक

         भारत ने आखरी निर्णायक मैच में इंग्लैंड को 225 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था , ओर इस विशाल टोटल का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बिल्कुल ही खराब रही, इनिंग्स के दूसरे ही बॉल में भुवनेश्वर के इनस्विंगर ने जेसन रॉय को बोल्ड के दिया जो कि इस सीरीज में काफी फॉर्म में दिखे थे। 

        जेसन रॉय के आउट होने के बाद क्रीज पर T20 रेटिंग के नंबर 1 खिलाड़ी डेविड मलान उतरे , ओर सुरुआत में वह बटलर के साथ धैर्य पूर्वक खेले ओर भुवनेश्वर के स्पेल को निकाला ।

       दोनों सेट होने के बाद दोनों भारतीय टीम के गेंदबाजों पर टूट पड़े , ओर बटलर ने 4 छक्कों के साथ 34 गेंदों में 52 रन बनाए और मलान ने 9 फोर ओर 2 छक्कों के साथ 46 बॉल  68 रन बनाए थे।

सीरीज जीत

        मैच जीतते ही भारत ने टी20 सीरीज पर भी जीत हासिल की थी इसी के साथ भारत की लगातार आंठवी श्रेणी जीत थी ओर इंग्लैंड के श्रेणी जीत के सिलसिले को तोड़ा था।

टॉप परफॉर्मेस

भारत-

विराट कोहली    80 रन

रोहित शर्मा       64 रन

भुवनेश्वर कुमार   4 - 0 - 15 - 2

शार्दूल ठाकुर      4 - 0 - 45 - 3


इंग्लैंड -

डेविड मलान   68 रन

जोस बटलर    52 रन

आदिल राशिद    4 - 0 - 31 - 1

बेन स्टोक्स         3 - 0 - 26 -1.



                                                      -Cricbio

Subscribe to receive free email updates:

0 Response to "IND VS ENG . 5th T20I BEST MOMENTS ."

Post a Comment

Follow.....