T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत ने अपनी टीम घोषित कर दी है , जिनमें नए खिलाड़ियों को जगह दी ही और कई पुराने खिलाड़ियों को ड्रॉप भी किया है। देखते है किन किन खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप 2021 में जगत मिली है।
भारतीय टीम:-
विराट कोहली (कप्तान) , रोहित शर्मा (उपकप्तान) , केएल राहुल , सूर्यकुमार यादव , ऋषभ पंत (विकेट कीपर) , ईशान किशन (विकेट कीपर) , हार्दिक पंड्या , रवींद्र जडेजा , राहुल चहर , आर अश्विन , अक्षर पटेल , वरुण चक्रवर्ती , जसप्रित बुमराह , भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी .
स्टैंडबाई खिलाड़ी:-
श्रेयस अय्यर , शार्दुल ठाकुर , दीपक चहर।
इस चयन में मुख्य यह खास रहा की भारत के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के लिए चुना गया है।
एक नाम ऐसा भी है जिनकी कई लोगो को अंदाजा भी नहीं था की वो T20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलेंगे और वह है भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, उन्होंने अपनी पिछली T20 मैच जुलाई में वेस्ट इंडीज के सामने खेली थी। आर अश्विन का चयन उनके आईपीएल के प्रदशन से किया गया है, उनका पिछले 2 साल में आर अश्विन का प्रदशन काबिले तारीफ़ था।
आर अश्विन के चयन के साथ ही भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइना मेन कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा है।
एक और नाम, शिखर धवन जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारत की कप्तानी संभाली थी उन्हे भी इस मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला हे। अब उनकी जगह भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ ऑपनिग में K L Rahul नज़र आ सकते हे या खुद कप्तान विराट कोहली भी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हे।
श्रेयस अय्यर की भी इस वर्ल्ड कप में स्टैंड बाय के लिए सिलेक्ट किया है मतलब वह भारत की स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है।
इस बार के चयन ने परफॉमेंस पे और फॉर्म पे पूरा ध्यान दिया गया है और इसे भी कई खिलाड़ी हे जिनका चयन आईपीएल प्रदशन और मौजूदा फॉर्म के चलते हुआ है, जैसे की विकेट कीपर बैट्समैन ईशान किसान , मिडल ऑर्डर बैट्समैन सूर्यकुमार यादव , लेग स्पिनर राहुल चहर, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल का भी चयन इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है।
कुछ ऐसे भी नाम ही जिनकी फिर से टीम ब्लू में वापसी हुई ही जैसे की भुवनेश्वर कुमार , हार्दिक पंड्या और रविन्द्र जडेजा।
भारत अपने T20 वर्ल्ड कप का आगाज 24 अक्टूबर को अपने कट्टर प्रतिध्वंधी पाकिस्तान के सामने करेगा , जो की किसी भी वर्ल्ड कप में भारत के सामने एक भी मैच जीत नही पाए ही और उम्मीद यही ही की भारत यह अपना रिकॉर्ड 24 अक्टूबर को कायम रखेगा।
अंदाजित प्लेइंग 11:-
रोहित शर्मा
केएल राहुल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
ईशान किशन/ऋषभ पंत
हार्दिक पंड्या
रवींद्र जडेजा
भुवनेश्वर कुमार
आर अश्विन / मोहमद शमी
राहुल चहर
जसप्रीत बुमराह
0 Response to "T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान"
Post a Comment