"होनी को अनहोनी ओर अनहोनी को होनी करदे वो है महेंद्रसिह धोनी".
धोनी , एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही आप के दिमाग में 2007,2011 वर्ल्ड कप ओर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी याद आएंगे।
धोनी ने हाल ही में 15 अगस्त 2020 में अचानक ही आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर भारत ही नहीं पर पूरे क्रिकेट जगत को ही अचंभित कर दिया।
पर धोनी के फैंस को धोनी के रिटायरमेंट के साथ यह भी दुख था कि उन्हें एक आखरी फेरवेल मैच भी नहीं मिला ।
पर हाल ही ने जानकारी मिली है कि बीसीसीआई ने धोनी की फेरवेल मैच की तैयारी कर ली है , पर अभी बीसीसीआई ने यह तय नहीं किया है कि मैच कहा ओर कोनसा होगा । बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा है की हम आईपीएल के दौरान हम इस मुद्दे पर बात करेंगे और इसके लिए धोनी से भी बात करेंगे। आगे बताते हुए अधिकारी बताते है कि,
"फिलहाल तो कोरोना के चलते अभी कोई भी आंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं है , आईपीएल के बाद कुछ किया सकता है , क्योंकि धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है ओर वह एक फेरवेल मैच के सम्मान के तो बेशक हकदार है । "
भारतीय पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने फेरवेल मैच का समर्थन देते हुए कहेते हे की ,
" मुझे बहुत खुशी होगी की बीसीसीआई धोनी के लिए फेरवेल मैच का आयोजन रखता है तो । धोनी एक महान खिलाड़ी है वो भारत के स्वर्ण युग के समान है , आप उन्हें बिना फेरवेल दिए जाने नहीं दे सकते , उनके फैंस ओर में एक आखरी बार उन्हें एक्शन में देखना जरूर चाहेंगे । "
इस पर बीसीसीआई बताते है कि वह एक सीरीज के लिए धोनी से बात करेंगे और धोनी को मनाएंगे , ओर यह भी बताते है कि जब धोनी के अनुसार ही कार्यक्रम तय करेंगे ओर यह भी सोचेंगे की दर्शक उन्हें लाइव स्टेडियम (कॉरोना महामारी के बाद ) में देख सके।
धोनी ने 2004 से 2020 के लंबे करियर में भारत लिए 350 एकदिवसीय , 90 टेस्ट ओर 98 T20I खेले है।
धोनी की कप्तानी में भारत 2007 का T20 वर्ल्ड कप , 2011 का एकदिवसीय वर्ल्ड कप ओर 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है साथ ही में 2010 ओर 2016 का एशिया कप भी धोनी की कप्तानी में जीता था।
धोनी के कैरियर के बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करे 👉 महेन्द्रसिंह धोनी
0 Response to "धोनी फैंस के लिए आयी खुशखबरी"
Post a Comment