मिताली राज- भारतीय भूतपूर्व कप्तान
आज के दिन यानी 17 अगस्त 2002 में मिताली राज ने बनाया था महिला टेस्ट क्रिकेट का तब का सबसे सर्वोच्च स्कोर, पर बाद में जाकर 2004 में पाकिस्तान की किरन बलूच ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 242 रन की पारी खेलकर मिताली का यह रिकॉर्ड तोड़ा था।
यह उनकी ऐसी पारी थी जिसकी तुलना उसके ठीक एक साल पहले खेली गई वीवीएस लक्ष्मण की 281 रनों की पारी के साथ की जाती है। वह एक ऐतिहासिक पारी थी।
14 अगस्त 2002 के दिन सीरीज की दूसरी मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने न्योता दिया।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहेली इनिंग्स में 329 रन बनाए थे, तब इंग्लैंड की ओर से LK Newton ने 98 रनों की पारी खेली थी ओर MC Godliman ने भी 65 रनों की पारी खेली थी।
पहेली पारी में भारत की ओर से ओपनर कुछ खास नहीं कर पाए और 45 रनों पर ही दोनों बैट्समैन पैवेलियन चले गए, पर बाद में कप्तान ए चोपड़ा (52) ओर मिताली राज (214) ने पारी को आगे बढ़ाया, साथ में H Kala (62) , J Goswami (62) रन बनाए थे।
मिताली राज की करिश्माई 214 रनों की वजह से भारत ने पहेली पारी में 429 रन बनाए थे। ओर 100 रनों की लीड ली थी।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 198/6 पर दांव गोषित किया और आखिर में मैच ड्रॉ हुआ।
मिताली राज की 214 रनों की पारी की कुछ खास बाते -
- जब मिताली ने ये पारी खेली तब मिताली सिर्फ 19 साल की थी।
- मिताली ने अपने टेस्ट कैरियर की तीसरी ही पारी में ये कारनामा कर के दिखाया था।
- वह 214 रनों का स्कोर तब का महिला टेस्ट मैच में सर्वोच्च स्कोर था ।
- वह अभी महिला टेस्ट मैच का दूसरा सबसे सर्वोच्च स्कोर है।
Full Scorecard(Click here) :-
मिताली राज कैरियर :-
M Runs Avg 50/100
wTEST - 10 663 51.00 4/1
wODI - 209 6888 50.64 53/7
wT20I - 89 2364 37.52 17/0
- CricBio
0 Response to "आज के दिन मिताली राज ने बनाई थी वर्ल्ड रेकॉर्ड्स 214 रनों की पारी"
Post a Comment