LIVE SCORE
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान
T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत ने अपनी टीम घोषित कर दी है , जिनमें नए खिलाड़ियों को जगह दी ही और कई पुराने खिलाड़ियों को ड्रॉप भी किया है। देखते है किन किन खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप 2021 में जगत मिली है।
भारतीय टीम:-
विराट कोहली (कप्तान) , रोहित शर्मा (उपकप्तान) , केएल राहुल , सूर्यकुमार यादव , ऋषभ पंत (विकेट कीपर) , ईशान किशन (विकेट कीपर) , हार्दिक पंड्या , रवींद्र जडेजा , राहुल चहर , आर अश्विन , अक्षर पटेल , वरुण चक्रवर्ती , जसप्रित बुमराह , भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी .
स्टैंडबाई खिलाड़ी:-
श्रेयस अय्यर , शार्दुल ठाकुर , दीपक चहर।
इस चयन में मुख्य यह खास रहा की भारत के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के लिए चुना गया है।
एक नाम ऐसा भी है जिनकी कई लोगो को अंदाजा भी नहीं था की वो T20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलेंगे और वह है भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, उन्होंने अपनी पिछली T20 मैच जुलाई में वेस्ट इंडीज के सामने खेली थी। आर अश्विन का चयन उनके आईपीएल के प्रदशन से किया गया है, उनका पिछले 2 साल में आर अश्विन का प्रदशन काबिले तारीफ़ था।
आर अश्विन के चयन के साथ ही भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइना मेन कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा है।
एक और नाम, शिखर धवन जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारत की कप्तानी संभाली थी उन्हे भी इस मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला हे। अब उनकी जगह भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ ऑपनिग में K L Rahul नज़र आ सकते हे या खुद कप्तान विराट कोहली भी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हे।
श्रेयस अय्यर की भी इस वर्ल्ड कप में स्टैंड बाय के लिए सिलेक्ट किया है मतलब वह भारत की स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है।
इस बार के चयन ने परफॉमेंस पे और फॉर्म पे पूरा ध्यान दिया गया है और इसे भी कई खिलाड़ी हे जिनका चयन आईपीएल प्रदशन और मौजूदा फॉर्म के चलते हुआ है, जैसे की विकेट कीपर बैट्समैन ईशान किसान , मिडल ऑर्डर बैट्समैन सूर्यकुमार यादव , लेग स्पिनर राहुल चहर, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल का भी चयन इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है।
कुछ ऐसे भी नाम ही जिनकी फिर से टीम ब्लू में वापसी हुई ही जैसे की भुवनेश्वर कुमार , हार्दिक पंड्या और रविन्द्र जडेजा।
भारत अपने T20 वर्ल्ड कप का आगाज 24 अक्टूबर को अपने कट्टर प्रतिध्वंधी पाकिस्तान के सामने करेगा , जो की किसी भी वर्ल्ड कप में भारत के सामने एक भी मैच जीत नही पाए ही और उम्मीद यही ही की भारत यह अपना रिकॉर्ड 24 अक्टूबर को कायम रखेगा।
अंदाजित प्लेइंग 11:-
रोहित शर्मा
केएल राहुल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
ईशान किशन/ऋषभ पंत
हार्दिक पंड्या
रवींद्र जडेजा
भुवनेश्वर कुमार
आर अश्विन / मोहमद शमी
राहुल चहर
जसप्रीत बुमराह
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच हुआ रद्द
आपने सुना ही होगा कि आईपीएल की 30 वीं मैच कोलकाता नाइराइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच को स्थगित कर दिया गया है।
COVID जांच तब शुरू हुई जब चक्रवर्ती को पेट के मुद्दे के लिए अस्पताल ले जाया गया। बाद में जब वॉरियर ने टेस्ट करवाया तब उनका भी रिपोर्ट Positive आया, और बाद में पूरे केकेआर शिविर अपने अहमदाबाद के होटल में तत्काल Quarantine में चले गए।
दोनों खिलाड़ी और सहायक कर्मचारी सात दिनों की अवधि के लिए Isolation में रहने के लिए तैयार हैं, इससे पहले कि वे मैदान पर वापस आ सकें। और सभी सदस्य अपने कमरे के अंदर रह रहे हैं और भोजन बाहर पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा, बीसीसीआई ने अपने बयान में पुष्टि की कि केकेआर टीम को रोज टेस्ट करवाना पड़ेगा, "किसी अन्य संभावित मामलों की पहचान करने और जल्द से जल्द उनका इलाज करने के लिए"। बीसीसीआई ने सोमवार के खेल का स्थान, और स्थानीय आयोजकों गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) को बताया गया था कि खेल को फिर से शेड्यूल किया जाएगा। इसकी एक नई तारीख की घोषणा की जानी अभी बाकी है।
विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर सात मैचों में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स सात मैचों में दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है।
पॉइंट टेबल इस प्रकार है,
1. दिल्ली केपिटल्स
2. चेनई सुपरकिंग्स
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
4. मुंबई इंडियन्स
5. राजस्थान रॉयल्स
6. पंजाब किंग्स
7. कोलकाता नाइराइडर्स
8. सनराइजर्स हैदराबाद
IND VS ENG . 5th T20I BEST MOMENTS .
INDIA VS ENGLAND 5TH T20I
रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ 5 छग्गो की 64 रन की पारी
निर्णायक मैच की शुरुआत मे रोहित की पारी सबसे हाइलाइट रही , रोहित इस मैच मे हिटमेन की तरह खेले ओर कई आकर्षक शॉट खेले ।
रोहित ने मार्क वूड को अपना शिकार बनाया ओर उनके खिलाफ कई दर्शनीय शॉट खेले।
इस मैच मे किसी भी इंगलिश बोलर के पास रोहित की बेटिंग का कोई जवाब नई था ओर तो ओर आउट होने से पहेले भी उस ओवर मे 1 सिक्स ओर 1 फॉर लगाया था ओर स्टॉक्स की बोल उनके बेट का अंधरूनी किनारा लेकर स्टंप्स पर लगी ओर रोहित को वापस पेवेलियन जाना पड़ा।
रोहित शर्मा b॰ स्टोक्स 64 रन 34 बोल 4 – 4 6 – 5
विराट कोहली की 80 रनो की आकर्षक शॉट्स वाली पारी
विराट कोहली की तो हर एक पारी आकर्षक होती हे पर यह पारी कुछ खाश थी क्यूकी इस पारी मे कभी वह बहोत आक्रमत खेले तो कभी वह शांत ।
विराट ने इस पारी मे आकर्षक 80 रन बनाए जिसमे 7 फॉर ओर 2 सिक्स मारे । अंत के ओवेरों मे विराट ने कई लाजवाब शॉट्स मारे ओर इंडिया को 224 के विशाल टोटल पर पोहचाया ।
विराट ने इस पारी मे कुछ विश्व रेकॉर्ड्स भी बनाए जेसे की कैप्टन के तोर पे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कैप्टन बने ।
विराट कोहली नोट आउट 80 रन 52 बोल 4 – 7 6 – 2
भुवनेश्वर की कंजूसी बोलिंग
निर्णायक मैच के मेन ऑफ मैच
भुवनेश्वर ने अपनी 4 ओवर मे सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए । भुवनेश्वर ने मैच ओर अपनी पहेली ही ओवर के दूसरे बोल मे ही इन्फॉर्म जेसन रॉय का विकेट लेकर इंग्लैंड टीम को जबर्दस्त जटका दिया । भुवनेश्वर ने अपने पहेले स्पेल की 2 ओवर मे सिर्फ 9 रन दिये ओर जैसन रॉय का विकेट लिया था ।
जब बटलर ओर मलान की भागीदारी जीत को भारत से दूर ले जा रहे थे तब कप्तान ने भुवनेश्वर ने को बोल थमाया उस ओवर मे ही बटलर का विकेट लिया था ओर तब से ही इंगलिश बल्लेबाज का कोलेप्स शुरू हुआ था ।
इसी चुस्त बोलिंग के चलते भुवनेश्वर को मन ऑफ ध मेच का खिताब मिला था ।
भुवनेश्वर कुमार 4 - 0 – 15 – 2 .
सूर्यकुमार यादव ओर हार्दिक पंडया की छोटी पर आक्रामक पारी।
सूर्यकुमार यादव की 32 रनो की पारी मे कई आक्रामक शॉट्स खेले । रोहित के आउट के बाद कई एक्सपेर्ट बता रहे थे की अब रनो की गति मे गिरावट आएगी पर सूर्यकुमार ने उन सब को गलत साबित किया था । इस्स छोटी सी पारी मे 2 छकके ओर 3 चोग्गे मारे । ओर क्रिस जॉर्डन के शानदार कैच के चलते वह आउट होगए थे ।
सूर्यकुमार के आउट होने के बाद रनो की गति के हार्दिक को प्रमोट किया था ओर उसमे हार्दिक सही साबित हुये थे ओर हार्दिक ने ताबड़तोड़ 17 गेंदो मे 2 सिक्स ओर 4 फॉर के साथ 39 रन बनाए थे।
क्रिस जोर्डेन का वह अद्भुत कैच
सूर्यकुमार बहोत ही ताबड़तोड़ अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे ओर उनके सामने सभी इंगलिश बोलर रन दे रहे थे ओर सूर्य कुमार के सामने बे असर हो रहे थे । ओर तभी मैच के 14वे ओवर मे अदिल रशीद की ओवर की 2 बोल पे सूर्यकुमार ने डीप मिड विकेट पे फ्लिप किया तब तब सभी यह समज रहे थे की एक ओर सिक्स पर तभी क्रिस जॉर्डन ने डीप मिडविकेट पे एक हाथ से शानदार रनिंग कैच लिया था ओर जब देखा की अब संतुलन जाने वाला हे तो जोर्डेन ने बाउंडरी लाइन पर जेसोन रोय को रिटर्न कैच दे दिया । यह देखकर जेसन रॉय भी हंस पड़े थे । ओर इस तरह बॉलर ने नहीं पर क्रिस जॉर्डन ने सूर्यकुमार को आउट किया था।
बटलर ओर जेसन रॉय की आक्रामक अर्धशतक
भारत ने आखरी निर्णायक मैच में इंग्लैंड को 225 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था , ओर इस विशाल टोटल का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बिल्कुल ही खराब रही, इनिंग्स के दूसरे ही बॉल में भुवनेश्वर के इनस्विंगर ने जेसन रॉय को बोल्ड के दिया जो कि इस सीरीज में काफी फॉर्म में दिखे थे।
जेसन रॉय के आउट होने के बाद क्रीज पर T20 रेटिंग के नंबर 1 खिलाड़ी डेविड मलान उतरे , ओर सुरुआत में वह बटलर के साथ धैर्य पूर्वक खेले ओर भुवनेश्वर के स्पेल को निकाला ।
दोनों सेट होने के बाद दोनों भारतीय टीम के गेंदबाजों पर टूट पड़े , ओर बटलर ने 4 छक्कों के साथ 34 गेंदों में 52 रन बनाए और मलान ने 9 फोर ओर 2 छक्कों के साथ 46 बॉल 68 रन बनाए थे।
सीरीज जीत
मैच जीतते ही भारत ने टी20 सीरीज पर भी जीत हासिल की थी इसी के साथ भारत की लगातार आंठवी श्रेणी जीत थी ओर इंग्लैंड के श्रेणी जीत के सिलसिले को तोड़ा था।
टॉप परफॉर्मेस
भारत-
विराट कोहली 80 रन
रोहित शर्मा 64 रन
भुवनेश्वर कुमार 4 - 0 - 15 - 2
शार्दूल ठाकुर 4 - 0 - 45 - 3
इंग्लैंड -
डेविड मलान 68 रन
जोस बटलर 52 रन
आदिल राशिद 4 - 0 - 31 - 1
बेन स्टोक्स 3 - 0 - 26 -1.
-Cricbio
आईपीएल 2021 - रिटेन ओर रिलीज़ लिस्ट
मुंबई इडियन्स :-
चेन्नई सुपर किंग्स :-
रिलीज प्लेयर्स :-
केदार जाधव, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, मोनू सिंह, पीयूष चावला, मुरली विजय।
कोलकाता नाइट राइडर्स:-
सनराइजर्स हैदराबाद:=
दिल्ली कैपिटल्स:-
राजस्थान रॉयल्स :-
रिलीज प्लेयर्स:-